बिहार में मौत बनकर आया मानसून, राज्य में ठनका गिरने से 10 की मौत

पटना। बिहार में मानसून का आगमन हो चूका है। पुरे प्रदेश झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले तीन दिनों पुरे बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रदेश में हो रही बारिश और व्रजपात के बीच अलग-अलग जिलों में ठनका गिरने से पिछले 24 घंटे में अब तक 10 की मौत हो गई है। मरने वालों में ज्यादातर किसान ही हैं। दरअसल, पुरे प्रदेश में मानसून का आगमन हो चूका है। सुबह से लेकर रात तक झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच खेती किसानी करने वाले लोग खेतों में काम करने की वजह से हादसे का शिकार हो रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य में व्रजपात से दस लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में शेखपुरा-लखीसराय से दो-दो व्यक्ति हैं। जबकि गया, मुंगेर, जमुई, सिवान, कटिहार और खगड़िया से एक-एक लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में 3 किसान भी शामिल हैं जो खेत में काम कर रहे थे। सीवान की लहेजी पंचायत के वार्ड 10 की पार्षद की भी ठनका गिरने से मौत हो गई।
भारी बारिश की वजह से पटना के स्कूल कॉलेज भी बंद
वहीं, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए चेतावनी जारी की है। जबकि भारी बारिश की वजह से पटना के स्कूल कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। शनिवार के बाद मॉनसून में थोड़ी स्थिरता आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अररिया के रानीगंज में सर्वाधिक 104.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। पटना सहित 26 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आयी है। इधर, राजधानी पटना में गुरुवार को हुई बारिश की वजह से शहर के निचले इलाकों में पानी जमा हो गया। शहर की सड़कें लबालब हो गईं। मौसम खराब होने की वजह से पटना एयरपोर्ट पर तीन विमानों की लैंडिंग में देरी हुई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हेलिकॉप्टर भी देरी से लखीसराय के लिए उड़ पाया। अगले तीन दिनों तक पटना समेत प्रदेश के शेष जिलों में हल्की वर्षा और एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।

About Post Author

You may have missed