वनडे क्रिकेट रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने मोहम्मरद सिराज, आईसीसी ने जारी की ताज़ा रैंकिंग

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मरद सिराज आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी हुई ताजा वनडे रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। इस गेंदबाज को हाल ही के दिन में श्रीलंका और न्यूनजीलैंड के खिलाफ संपन्नए वनडे सीरीज में बेहतर प्रदर्शन का इनाम मिला है। सिराज पिछले कुछ सालों से वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं। सिराज ने टीम के ओपनर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस 28 साल के युवा तेज गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो मैचों में चार-चार विकेट लिए और फिर न्यूनजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे इसी तरह के कारनामे को दोहराया। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सिराज ने 10.22 की बेहतरीन औसत से 9 विकेट लिए। वहीं न्यूवजीलैंड के खिलाफ दो वनडे में सिराज ने 5 विकेट लिए जबकि आखिरी मैच में उन्हेंस आराम दिया गया था। भारतीय टीम ने न्यू5जीलैंड का तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीान स्वीनप किया। सिराज को हाल ही में उनके जानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला था। हैदराबाद के तेज गेंदबाज अब वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर-1 बन गए हैं। उनके 729 रेटिंग अंक हैं। इनके नीचे ऑस्ट्रे लिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दूसरे नंबर पर हैं , जबकि तीसरे नंबर पर न्यूेजीलैंड के ट्रेंट बोल्टह हैं।

About Post Author

You may have missed