सुशील मोदी पर मानहानि का मुकदमा करेंगे शिक्षा मंत्री, चंद्रशेखर ने कारण भी बताया

पटना। सुशील मोदी ने बीते दिनों बिहार शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर आरोप लगाया था कि वो दो जगह से वेतन लेते है। सुशील मोदी की इस प्रतिक्रिया पर सोमवार को शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमारी छवि खराब करने को लेकर सुशील मोदी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि सुशील मोदी द्वारा मुझ पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो गलत है। मोदी का कहना है कि मैं दो जगह से वेतन लेता हूं। इस मामले में सुशील मोदी का नाम लेने पर कार्रवाई की बात कहते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि हम शूद्र हैं, इसलिए मुझ पर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। चंद्रशेखर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को प्रयोगस्थल बनाने का कोई भी प्रयोग सफल नहीं होगा। दो जगह से वेतन लेने के आरोप पर चंद्रशेखर ने कहा कि सबूत पेश किया जाए। कहा कि सुशील कुमार मोदी पर मानहानि का केस करेंगे। ये चरित्र हनन का प्रयास है। एक शिक्षा मंत्री शूद्र हो गया तो तो पच नहीं रहा है। ये लड़ाई है और ये चलेगी। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने शिक्षक नियमावली को कैबिनेट की मंजूरी पर कहा कि इससे शिक्षकों को काफी फायदा होने वाला है। वहीं नियोजित शिक्षक को भी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इसका लाभ मिलेगा। 3 लाख की बहाली का रास्ता साफ हो गया है। भाजपा के लोग राजद पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।

About Post Author

You may have missed