मंत्री नितिन नवीन ने पेश किया सालभर का रिपोर्ट : कहा- बिहार में कई योजनाएं होगी लांच, डबल इंजन की सरकार का मिल रहा पूरा लाभ

पटना। बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री व भाजपा नेता नितिन नवीन ने कहा कि एक साल के दौरान पटना समेत पूरे राज्य में सड़क-पुल निर्माण की कई बड़ी योजनाओं को क्रियान्वित किया गया है। पटना-कोलकाता समेत बिहार में भी 4 एक्सप्रेस वे बनाए जाएंगे। एक्सप्रेस-वे बनने से बिहार के लोगों को काफी सहूलियत होगी। डबल इंजन की सरकार का पूरा लाभ हमें मिला है। कई बड़ी योजनाओं को मूर्त रूप दिया गया है। केंद्र सरकार की मदद से बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है। मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार में कई योजनाएं लांच होगी, जिससे बिहार में जाम की स्थिति नहीं रहेगी। केंद्र सरकार से भी लगातार एनएच लाया जा रहा, जिसका निर्माण लगातार दिख रहा है। उक्त बातें मंत्री नितिन नवीन ने एक साल पूरा होने पर अपने किए हुए काम का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने के मौके पर कहा। बीते साल 9 फरवरी को उन्होंने पथ निर्माण विभाग में मंत्री पद का पदभार लिया था।
अटल पथ फेज-2 का शुभारंभ
पथ निर्माण मंत्री ने अपने विभाग की तरफ से उपलब्धियों और भविष्य में कार्यान्वित होने वाली योजनाओं के बारे में बताया। कहा कि 1 साल के कार्यकाल में अटल पथ फेज-1 की शुरूआत की गई। 69 करोड़ की लागत से अटल पथ फेज-2 परियोजना में एफसीआई से भू अर्जन करते हुए परियोजना का शुभारंभ किया गया है। इसे इस साल में पूर्ण कर लेना है। वहीं जीपीओ गोलंबर से भिखारी ठाकुर फ्लाईओवर वाया आर ब्लॉक को आम जनता के लिए खोल दिया गया। 124 करोड़ की लागत से लोहिया पथ चक्र फेज वन का कार्य पूर्ण किया गया है। वहीं फेज-2 के कार्य में प्रगति को लेकर विभाग काम कर रहा है। एनएच-33बी मुंगेर-गया रेल सह सड़क पुल का पहुंच पथ 11 फरवरी को लोकार्पण होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका लोकार्पण करेंगे।
पटना शहर में जाम से मिलेगी निजात
उन्होंने कहा कि इसके अलावा जेपी-गंगा पथ परियोजना जो 3390 करोड़ की लागत से बनने वाली है, उसके लिए हुडको से 2000 करोड़ रुपए वित्तीय समपोषण कराकर इस महत्वाकांक्षी योजना के निर्माण में तेजी लाई गई है। इस योजना को अप्रैल 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। पटना शहर को जाम से मुक्त करने के लिए 422 करोड़ की लागत से 2.20 किलोमीटर लंबे कारगिल चौक से पटना साइंस कॉलेज तक महत्वाकांक्षी 4 लेन डबल डेकर फ्लाईओवर निर्माण की स्वीकृति एवं कार्य आरंभ किया गया है। बख्तियारपुर-ताजपुर के बीच गंगा नदी पर निर्माणाधीन चार लेन पुल परियोजना के बंद इकरारनामा को इस अवधि में रिवाइव करने की सार्थक पहल की गई है।
पुल संधारण नीति बनाने की कार्रवाई जारी
मंत्री ने बताया कि पथों के दीर्घकालीन संधारण की तरह ही पुलों के रखरखाव के लिए पुल संधारण नीति बनाने की कार्रवाई की जा रही है। आगामी सत्र से पहले कैबिनेट से इसे स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। इससे पुलों के दीर्घकालीन एवं गुणवत्तापूर्ण संधारण सुनिश्चित किया जा सकेगा। बक्सर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के साथ संपर्क के लिए राज्य सरकार के अनुरोध पर भरौली से हल्दिया के 17 किलोमीटर लंबे मार्ग पर उत्तर प्रदेश में चार लेन सड़क निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाने का लक्ष्य है। इससे पटना से दिल्ली तक की यात्रा करने में समय एवं दूरी की बचत होगी।
परेव से बक्सर तक का कार्य अंतिम चरण में
वहीं एनएच 83 पटना-गया-डोभी सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाई गई है। इसे अगले वित्तीय वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। पटना-बक्सर सड़क निर्माण कार्य के कुल 3 पैकेज में दो पैकेज में चार लेन मानक के अनुरूप सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है। परेव से बक्सर तक का कार्य अंतिम चरण में है। पटना से परेव तक के निर्माण कार्य का भी निविदा इस वित्तीय वर्ष में जारी करने का लक्ष्य है। गया-हिसुआ-राजगीर-नालंदा-बिहार शरीफ पथ को इस साल तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।
