October 28, 2025

प्रधानमंत्री ने समस्तीपुर से किया चुनाव प्रचार का आगाज, कर्पूरी ग्राम पहुंचे, जननायक को दी श्रद्धांजलि

समस्तीपुर/पटना। पीएम मोदी शुक्रवार बिहार दौरे पर हैं। वे समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम पहुंचे हैं। पीएम ने यहां भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने उनके परिवार के लोगों से भी मुलाकात की। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को समस्तीपुर और बेगूसराय में एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले समस्तीपुर पहुंचेंगे। यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद वो दोपहर बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और उन्हें देश के प्रेरणास्रोत बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने हमेशा गरीबों, पिछड़ों और वंचितों के अधिकारों के लिए आवाज उठाई। उनका जीवन समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा, “जननायक कर्पूरी ठाकुर का योगदान बिहार ही नहीं, पूरे देश के लिए अमूल्य रहा है। बिहार आने से पहले पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है कि, प्रकृति और संस्कृति को समर्पित महापर्व छठ आने वाला है। बिहार सहित देशभर में इसकी तैयारियों में श्रद्धालु पूरे भक्ति-भाव से जुट चुके हैं। छठी मइया के गीत इस पावन अवसर की भव्यता और दिव्यता को और बढ़ाने वाले होते हैं। आपसे आग्रह है कि आप भी छठ पूजा से जुड़े गीत मेरे साथ शेयर करें। मैं अगले कुछ दिनों तक इन्हें सभी देशवासियों के साथ साझा करूंगा। समस्तीपुर में सभा में शामिल होने आए एक शख्स ने कहा कि, मोदी ने बहुत काम किया है, लेकिन नीतीश कुमार ताड़ी पीने पर भी जेल भेज देते हैं। पीएम मोदी की सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, लोजपा (आर) के चीफ चिराग पासवान, हम के मुखिया जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय मौजूद रहेंगे। दूधपूरा में पीएम मोदी का करीब 45 मिनट का कार्यक्रम है। कुल मिलाकर पीएम मोदी समस्तीपुर में एक घंटा 10 मिनट तक रहेंगे। इसके बाद बेगूसराय के लिए रवाना हो जाएंगे। पंडाल में एक लाख लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है। प्रधानमंत्री के इस दौरे को बिहार विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से एनडीए के प्रचार अभियान की शुरुआत माना जा रहा है। समस्तीपुर में उमड़ी भीड़ और जनसमर्थन ने एनडीए नेताओं के हौसले बुलंद कर दिए हैं। चुनावी माहौल में यह सभा आगामी दिनों में बिहार की सियासी हवा का रुख तय करने में अहम भूमिका निभा सकती है।

 

You may have missed