विपक्षी बैठक में आए मेहमानों के लिए खास इंतजाम, सीएम आवास पर लाई जा रही दूधिया मालदह आम की गाड़ी

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर आज विपक्षी एकता की बैठक शुरू होने वाली है, जिसके लिए पटना पहुंचे सभी पार्टियों को नेता भी राबड़ी आवास पहुंच चुके हैं। वहीं विपक्षी एकता की बैठक में पहुंचे खास मेहमानों के लिए नीतीश कुमार ने भी बेहद खास भेंट के इंतजाम किए हैं। नीतीश कुमार ने अपने मेहमानों के लिए दीघा की दूधिया मालदा आम की पेटी मंगाई है। जो कुछ देर पहले सीएम आवास भेजी गई है। पेटी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम भी लिखा हुआ है। बैठक में पहुंचे मेहमानों के लिए मंगाई गई दूधिया आमों की पेटी भी खास पिकअप से पहुंचाई गई। जिस पिकअप से आम लाया गया। उस पर नीतीश राज लिखा हुआ था। हालांकि इस पिकअप को सीएम आवास के बाहर ही कुछ दूरी पर रोक दिया गया, जहां से पुलिस की जिप्सी में सारी आम की पेटियों को लोड कर सीएम आवास के अंदर ले जाया गया। जिप्सी में करीब 40 के करीब आम की पेटियां रखी गई।

About Post Author

You may have missed