January 31, 2026

पटना में बंद फ्लैटों में चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, अय्याशी के लिए करते थे चोरी

पटना। राजधानी पटना में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चाचा भतीजा व भांजा गिरोह का पुलिस ने 6 सदस्यों को धर-दबोचा है। बता दी की कड़ाके के ठंड के बीच चोरी की वारदातों मैं काफी इजाफा हुआ है। पटना में अपराधियों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पटना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती चोरों ने खड़ा कर दी थी। वही इसके बाद पटना पुलिस ने तमाम चोरी की घटनाओं का गहराई से छानबीन की व CCTV फुटेज को कलेक्ट कर सभी घटनाओं का मिलन किया गया जिसमें कुछ समानताएं पाई गई। जिसके बाद पटना में चाचा, भतीजा व भागना के गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वही इनके पास से चोरी के आभूषण, चोरी के पैसों से खरीदी गई स्विफ्ट डिजायर कार व स्कूटी को भी बरामद किया है। वही इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली लॉ एंड आर्डर DSP कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया है कि बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में बीते 20 जनवरी को हुई रामेश्वर अपार्टमेंट के बंद फ्लैट में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के 6 सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमे सरगना अनिल कुमार महतो, भतीजा पंकज कुमार भगिना विमल कुमार सेनानी उर्फ रामू, रिंकू आदर्श उर्फ बिल्ला, मुकेश कुमार और दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है।

जिसके पास से चोरी के 2 सोने की अंगूठी, 6 मोबाइल, चोरी के पैसों से खरीदे 1 स्विफ्ट डिजायर कार, दो स्कूटी को बरामद करने के साथ इनके पत्नी के नाम पर बैंक अकाउंट को फ्रिज कर संपति की जांच की जा रही है। कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर DSP कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि गिरफ्तार चोर सरगना अनिल कुमार महतो बीते सितंबर माह में जेल से छूटा था और भतीजा और भागना के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को पटना के लगभग आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में अंजाम दिया है। बहरहाल इस मामले में एक सुल्तानगंज स्थित दरगाह रोड के सोनार दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है, पुछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने अपने सारे जुर्म को कबूल किया है फिलहाल इस मामले में गिरोह के कुछ सदस्य फरार है जिसकी तलाश जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, सभी शातिर चोर अय्याशी में रुपए उड़ाया करते हैं वही जेल से इसका गैंग का नेटवर्क जुड़े होने का पता चला है जिसकी जांच जारी है। गिरफ्तार अपराधियों को आगे की न्यायिक प्रक्रिया में भेजने की तैयारी की जा रही है।

You may have missed