आरा अंचल कार्यालय के निर्वाचन गोदाम में लगी भीषण आग, कई जरुरी दस्तावेज जलकर हुए राख

आरा, बिहार। आरा के प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित निर्वाचन गोदाम में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने की वजह से पूरे प्रखंड कार्यालय में अफरा-तफरी का महौल कायम हो गया था। आग लगने से निर्वाचन गोदाम में रखे मतदाताओं की वोटर लिस्ट समेत निर्वाचन संबंधित कई कागजात जलकर राख हो गए। वहीं ब्लॉक के कर्मियों एवं स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है। बताया जा रहा हैं की जैसे ही आग लगने की जानकारी कार्यालय में मौजूद कर्मी और स्थानीय लोगों को लगी। उनके द्वारा तुरंत सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया हैं।

जानकारी के अनुसार, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की मानें तो आग बिजली के शार्ट सर्किट से नहीं बल्कि चिंगारी की वजह से लगी थी। वही इस समय आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। जबकि निर्वाचन गोदाम में रखे कौन-कौन से दस्तावेज जले हैं इसकी पुष्टि फिलहाल निर्वाचन विभाग के अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही है। जबकि स्थानीय कर्मचारियों ने बताया कि इस गोदाम में जिले के तमाम मतदाता सूची एवं जरूरी निर्वाचन से संबंधित दस्तावेज मौजूद थे। सभी जलकर राख हो गए हैं।

About Post Author

You may have missed