मसौढ़ी हत्याकांड में पीड़ित परिवार को मिला 8,25,000 रुपए, डीएम बोले- हर संभव सहायत की जाएगी

पटना। राजधानी पटना के मसौढ़ी में 11 दिसंबर को एक तरफा प्यार में सनकी युवक ने 12वीं की छात्रा अनामिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वही इस मामले में मुख्य आरोपी समेत 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। वही अनामिका के परिजनों की सहायता के लिए पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने निर्देश दिया है। उन्होंने कहा की मसौढ़ी अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी को पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है। अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण अधिकार अधिनियम के तहत 8,25,000 रुपए अनुमान्य सहायता के तौर पर उपलब्ध कराने हेतु स्वीकृत किया गया है। वही प्रथम किस्त के रूप में 4,12,500 रुपए का चेक पीड़ित परिवार को दे दिया गया है। वही बदमाशों के खिलाफ चार्जशीट दायर होने के बाद शोष राशि दी जाएगी। डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि भविष्य में भी प्रावधानों के अनुसार सभी सहायता प्रदान की जाएगी। मृतिका के परिवार को प्रावधानों के अनुरूप पेंशन की राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। वही पटना पुलिस इस मामले में समुचित कार्रवाई कर रही है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार अधिनियम व आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। उन्होंने आगे कहा कि इस घटना में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

About Post Author

You may have missed