मांझी के बयान पर लोजपा (रा) ने जताई आपत्ति, चिराग ने कहा- पूर्व CM समाज में असंतोष पैदा करना चाहते है

पटना। रावण को भगवान राम से बेहतर बताकर पूर्व CM जीतन राम मांझी ने बिहार की सियासत को एक बार फिर गर्म कर दिया है। बता दे की मांझी के इस बयान के बाद बिहार की तमाम विपक्षी पार्टियां हमलावर हो गई है। BJP के बाद अब लोजपा (रा) ने भी मांझी के बयान पर आपत्ति जताई है। लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि मांझी को किसी की आस्था को ठेस पहुंचाने का कोई अधिकार नहीं है। इस तरह की बातें कुरेद कर पूर्व सीएम समाज असंतोष पैदा करना चाहते हैं, जो कहीं से भी ठीक नहीं है। वहीं इस दौरान चिराग पासवान ने रोजगार समेत अन्य मुद्दों पर महागठबंधन की सरकार को घेरा और कहा कि बिहार में किसी भी वक्त मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं। वही पटना पहुंचे चिराग पासवान ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी। इस दौरान रोजगार के मुद्दे पर चिराग ने महागठबंधन की सरकार को घेरते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार के 20 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की है। नीतीश कुमार इस बात को अच्छी तरह से जान रहे हैं कि जिस तरह से इनके सहयोगी दल उनके ऊपर दबाव बना रहे हैं, बिहार में किसी भी वक्त मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं। इसलिए सरकार की तरफ से सिर्फ घोषणाएं की जा रही हैं, लेकिन उन घोषणाओं को पूरा नहीं किया जा रहा है। पिछले 18 साल से CM रहने के बाद भी नीतीश कुमार को सिर्फ घोषणाएं ही करनी है तो भगवान ही मालिक है।
जब कोई रोजगार मांगने जाता है तो उसपर लाठियां बरसाई जाती हैं। वही इस दौरान चिराग ने मांझी के उस बयान पर हमला बोला जिसमें जीतनराम मांझी ने रावण को भगवान राम से महान बताया था। चिराग ने कहा कि राम का रहना या नहीं रहना एक आस्था का विषय है। किसी व्यक्ति की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए। एक राजनीतिक दल होने के नाते सबकी भावनाओं का सम्मान करना आपका दायित्व होता है। राजनेता होने के जनता की सेवा करना आपका काम होता है ना कि इस तरह की बातों को छोड़कर किसी की भावना को ठेस पहुंचाना। राम बड़े थे या रावण बड़े थे, इस तरह की बातों को करने का कोई औचित्य नहीं है। आप सरकार के हिस्सा है, आप लोगों के लिए रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए काम करें। पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं जीतन राम मांझी फिर भी इस तरह की बातें कुरेद कर समाज असंतोष पैदा करना कहीं से ठीक नहीं है।