नीतीश के खिलाफ 4 दिसंबर को राजघाट पर धरना देंगे मांझी, मुख्यमंत्री की सद्बुद्धि के लिए करेंगे प्रार्थना

पटना। बिहार विधानसभा में पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का अपमान किया गया था। इस मामले पर देशभर के विभिन्न दलित संगठनों ने आपत्ति जाहिर की है। तमाम संगठनों ने एकजुटता के साथ आगामी 4 दिसंबर को नीतीश कुमार के खिलाफ राजघाट पर धरना देने का ऐलान किया है। हम पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रजनीश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नीतीश कुमार अब बिहार के लिए बोझ बन चुके हैं। उन्होंने हमारे नेता का अपमान कर यह सिद्ध कर दिया है कि वह कभी भी दलित हितैषी नहीं रहे। वो जीतनराम मांझी को एक रिमोट कंट्रोल वाले मुख्यमंत्री के रुप देखना चाहते थे। रजनीश कुमार ने आगे बताया कि नीतीश कुमार की बौखलाहट का एक सबसे बड़ा कारण दलित, शोषित और गरीब के प्रति मांझी की चिंता करना है। दलित और महिला विरोधी नीतीश कुमार के इस रवैये पर देशभर के विभिन्न दलित संगठनों ने दुख जाहिर किया है। ऐसे में तमाम संगठन आगामी 4 दिसंबर को राजघाट पर नीतीश कुमार के सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे। इस सभा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन मौजूद रहेंगे। साथ ही दयानंद जाटव, सुरेंद्र मेहरौलिया समेत दलित संगठनों के कई अहम नेता भी मौजूद रहेंगे।

About Post Author

You may have missed