मदुरै कोर्ट से यूट्यूबर मनीष कश्यप को मिली राहत, बिहार भेजने का फरमान जारी

पटना। तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का फेक वीडियो वायरल करने के आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी तिवारी के फैंस के लिए राहतभरी खबर है। बता दे की मदुरै कोर्ट ने मनीष कश्यप को वापस बिहार भेजने का आदेश दिया है। दरअसल, तमिलनाडु पुलिस कोर्ट से मनीष कश्यप को 7 दिनों के लिए रिमांड पर लेने की मांग कर रही थी। लेकिन कोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस की इस मांग को खारिज कर दिया। वही अब यूट्यूबर मनीष कश्यप को वापस बिहार ले जाया जाएगा। बिहार के जेल में ही मनीष को रखा जाएगा। फिलहाल वो तमिलनाडु पुलिस की हिरासत में है। वही इधर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। इस याचिका के जरीये मनीष ने तमिलनाडु और बिहार में दर्ज सभी मामलों की सुनवाई एक जगह करने की अपील की है। बता दें कि बीते दिनों यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस ने रिमांड पर लिया था। वही मनीष कश्यप से पूछताछ की जा रही थी तभी दूसरी ओर EOU ने मनीष कश्यप के खिलाफ एक और मामला दर्ज कर दिया। वही EOU ने चौथी FIR मनीष कश्यप के खिलाफ दर्ज किया। समाजसेवी निशांत वर्मा की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया था। तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट मामले में मनीष कश्यप को गिरफ्तार किया गया था। अभी वे तमिलनाडु में हैं। तमिलनाडु पुलिस ने उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लिया था। तमिलनाडु में मजदूरों की पिटाई को गलत ढंग से सोशल मीडिया पर दिखाये जाने को लेकर मनीष कश्यप को गिरफ्तार किया गया था। EOU ने मनीष के खिलाफ पहले ही 3 मामले दर्ज कराये थे अब चौथा मामला समाजसेवी निशांत वर्मा की शिकायत पर दर्ज किया गया।

About Post Author

You may have missed