नवादा में बैंक मैनेजर अगवा : मार्निंग वॉक के लिए सुबह-सुबह घर से निकले थे, परिजनों की सूचना पर FIR दर्ज

नवादा। बिहार के नवादा जिले से बड़ी खबर आ रही है। बता दे की मॉर्निंग वॉक में निकले बैंक मैनेजर का अपहरण कर लिया गया है। वहीं परिजनों की सूचना पर FIR दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। वही यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर मोहल्ला का है। जहां 4 वर्षों से पिंटू सिंह के मकान में किराए पर रह रहे बैंक मैनेजर विनय कुमार सिंह लापता हो गए। लापता मैनेजर बक्सर जिला के रहने वाले हैं। बता दे की ये नवादा के नगर थाना रोड स्थित इंडसइंड बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। मैनेजर रोज की तरह सुबह में मॉर्निग वॉक पर घर से निकले थे और घर वापस लौट कर नहीं आए। जैसे ही इस मामले की जानकारी परिवार को मिला तो परिवार बक्सर से नवादा पहुंच गए। पिंटू की खीजोबीन की और फिर थाना में आवेदन दिया। वही इस घटना को लेकर अपहृत बैंक मैनेजर के पिता गोरख सिंह ने कहा कि हमें यह आशंका है कि किसी ने हमारा पुत्र का अपहरण कर लिया है। वह घर का एकलौता पुत्र है। वही नवादा में रहकर इंडसइंड बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नही चल सका है। वही पूरे मामले पर नगर थाना के ASI शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि बैंक मैनेजर के परिजन के द्वारा आवेदन दी गई है। मामला की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस ने आवेदन के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।
