हमलोग एक, विपक्षी एकता की बैठक के बाद बोली ममता, कहा- भाजप की तानाशाही सरकार को केंद्र से उखाड़ फेंकना है

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर आज विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई थी। जिसमे से देश के कई दिग्गज नेता ने हिस्सा लिया। 4 घंटों तक चलने वाली मीटिंग अब खत्म हो चुकी है। वही इस बैठक में सभी दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी है। वही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी दलों को एक साथ लेकर चलने की जिम्मेवारी नीतीश कुमार को दी गयी है। मुख्यमंत्री नीतीश को राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है। वही इसकी दुसरी बैठक शिमला में विपक्षी दलों की एक बार फिर मीटिंग होगी। यह बैठक काफी महत्वपूर्ण होगी। जिसमें विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे। इस दिन अंतिम रूप से महत्वपूर्ण फैसले लिये जाएंगे। पत्रकारों से बात-चीत करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा की 17 पार्टी के नेताओं की आज पटना में बैठक हुई. कई राज्यों के मुख्यमंत्री इस मीटिंग में शामिल हुए। यह मीटिंग बहुत ही अच्छा रहा। ममता बनर्जी ने लालू की ओर देखते हुए कहा कि लालू जी बहुत दिन बाद पोलिटिकल मीटिंग में उतरे हैं। जब नीतीश जी हमसे मिलने बंगाल आए और विपक्षी दलों के साथ बैठक की चर्चा किये थे तब हमने ही कहा था कि इसकी शुरुआत पटना से की जाए क्योकिं पटना से जो भी शुरू होता है वो जन आंदोलन ही होता है।

आज इसकी शुरुआत पटना से हुई। ममता बनर्जी ने कहा कि हमलोग एक है। हमलोग एक साथ में लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मणीपुर जलने से हमारा भी आग जलता है। इसलिए भाजप की तानाशाही गर्वमेंट को उखाड़ फेंकना है। उन्होंने कहा की जो मर्जी आता है वो केंद्र की सरकार करती है। मोदी सरकार के खिलाफ जो कोई भी कुछ भी बोलता है उसके पीछे CBI और ED लगा देता है। आगे उन्होंने कहा की मीडिया को तो पूरा कंट्रोल कर लिया है। छुपो रुस्तम के माफिक कोई ना केस करा देता है। इन सब बातों पर पूरा ध्यान रहता है लेकिन महंगाई और बेरोजगारी की चिंता भाजपा की मोदी सरकार नहीं करती है। महिलाओं की इज्जत लूटी जाती है तब भी चिंता नहीं करते। यूनिवर्सिटी में अपनी मर्जी से वीसी की नियुक्ति किया जाता है। ममता बनर्जी ने कहा कि खून बहेगा तो बहने दो लेकिन देश की रक्षा हम करेंगे। ममता बनर्जी ने कहा कि अब दूसरे चरण की बैठक शिमला में होगी जहां अगली रणनीति बनाई जाएगी। आज की बैठक महत्वपूर्ण थी।

About Post Author

You may have missed