माले की मांग,सरकार चमकी बुखार को राज्य आपदा घोषित करे,निकाला प्रतिरोध मार्च

फुलवारीशरीफ। मुज्जफरपुर और आसपास के जिलो मे चमकी बुखार से बच्चों की मौत के विरोध में भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राज्यव्यापी विरोध दिवस के रूप में खोजाई इमली से प्रतिरोध मार्च निकाला। मार्च का नेतृत्व माले नेता साधु शरण ने किया। प्रतिरोध मार्च के बाद नगर के शहीद भगत सिहं चैक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुये साधु शरण ने कहा कि बिहार सरकार मुजफ्फरपुर में चुमकी बुखार से डेढ़ सौ से अधिक बच्चे की मौत हो चुकी है और मांग करता हूॅ कि सरकार चमकी बुखार केा राज्य आपदा घोषित करें और बिमारी भर्ती बच्चों को उचित एंव निःशुल्क इलाज हो । चमकी बुखार को अगर सरकार जागरूकता फैलाती तो बच्चों की इतनी मौत नहीं होती । मुख्यमंत्री तुरंत स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को बर्खास्त करें । मृतक के परिजनों को दस लाख रूपये मुआवजा दे। इा मौके पर गुरुदेव दास ललिन पासवान राजकुमार राय , देवीलाल पासवान मंजू देवी ,समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

About Post Author

You may have missed