उत्तर प्रदेश में बड़ा हादसा : OXYGEN प्लांट में सिलेंडर रीफिलिंग के दौरान ब्लास्ट, 2 की मौत

लखनऊ। कोरोना संक्रमित मरीजों को आक्सीजन को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना काल में हजारों की संख्या में मरीजों के परिजन आक्सीजन सिलेंडर के लिए प्लांट के चक्कर काटते नजर आ रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां आॅक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट होने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि कई कर्मचारी अभी प्लांट के भीतर ही फंसे हुए हैं। पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई है। अभी रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है। पुलिस कमिश्नर ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक, राजधानी लखनऊ के देवा रोड स्थित केटी आक्सीजन प्लांट में रीफिलिंग के दौरान लीकेज की वजह से हादसा हुआ है। मृतकों में एक प्लांट का कर्मचारी और दूसरा रीफिलिंग के लिए आया व्यक्ति शामिल है। बताया जाता है कि हादसा इतना भयावह था कि एक युवक सिलेंडर में आक्सीजन रिफलिंग कराने पहुंचा था, जैसे ही ब्लास्ट हुआ उसका एक हाथ उड़ गया। मौके पर खड़े कई अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आईं हैं।

About Post Author

You may have missed