किशनगंज में महानंदा की जलस्तर घटने से नदी किनारे बसे लोगों ने ली राहत की सांस

किशनगंज। जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से महानंदा नदी की जलस्तर में लगातार वृद्धि होने लगी और देखते ही देखते देर रात महानंदा की जलस्तर चेतावनी के निशान से उपर बहने लगी। जिससे नदी के किनारे बसे लोगों की चिंता बढ़ गयी हालांकि गुरुवार की सुबह से नदी की जलस्तर लगातार घटने से नदी किनारे बसे लोगों ने राहत की सांस ली। इस बाबत बताते चलें की महानंदा की जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बसे बड़ापोखर, फुलवारी, तैयबपूर, कलियागंज, चकबन्दी, बालूबारी, गौरहाट, सैठाबाड़ी, कौआबाड़ी व बुढनई पंचायत के ललबारी निचानपाड़ा, टप्पू, हलीमनगर डांगीबसती व छत्तरगाछ पंचायत के इंदरपूर आदि गांव में बाढ़ की पानी प्रवेश करने की संभावना बढ़ गयी। जिस कारण ग्रामीण चितित हो गये वहीं तैयबपुर में केंंद्रीय जल आयोग में कार्यरत कर्मी अली अहमद अंसारी ने बताया कि नदी की जलस्तर बीते दो दिन से बढ़ने लगी थी। जिसे लेकर मंगलवार की रात आठ बजे तक नदी की जलस्तर 65.14 सेंटीमीटर तक पहुंच गयी जो चेतावनी स्तर से 14 सेंटीमीटर आगे थी। नदी की जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से देर रात जलस्तर खतरे की निशान को पार कर गयी लेकिन गुरुवार की सुबह से नदी की जलस्तर में धीरे-धीरे कमी आने लगी। जबकि शाम पांच बजे नदी की जलस्तर घटकर 64 .95 हो गयी। अब नदी चेतवानी स्तर से पांच सेंटीमीटर नीचे बह रही है इधर महानंदा की जलस्तर घटने से उक्त सभी गांव के लोगों ने राहत भरी सांस ली।

About Post Author

You may have missed