रालोसपा-वामदलों की महाधरना को कांग्रेस ने दिया समर्थन,डा मदन मोहन झा ने किया ‘कन्फर्म’

पटना।कल होने वाली रालोसापा तथा वाम दलों के तरफ से महागठबंधन के द्वारा आहूत राज्य सरकार के विरुद्ध प्रस्तावित धरना एवं प्रदर्शन को बिहार प्रदेश कांग्रेस का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने बयान जारी करते हुए बताया कि रालोसापा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा तथा वामदलों के साथ कांग्रेस भी प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन का हिस्सा बनेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा है कि आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा द्वारा प्रस्तावित महागठबंधन एवं वामदलों का सरकार के खिलाफ 13 नवंबर के राज्य स्तरीय धरना- प्रदर्शन को कांग्रेस पार्टी का सहयोग एवं समर्थन प्राप्त है।ज्ञातव्य हो कि कल आयोजित राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन को लेकर कई तरह के बातें सामने आ रही थी।खबरों के मुताबिक कभी राजद तो कभी कांग्रेस के द्वारा इस मौके पर भागीदारी नहीं होने की बात कही जा रही थी।मगर आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बयान आने के बाद यह साफ हो गया कि कांग्रेस राज्यस्तरीय धरना प्रदर्शन के साथ है।उल्लेखनीय है कि सरकार के विभिन्न नीतियों के खिलाफ विपक्ष के नेता 13 नवम्बर को महाधरना करने जा रही है। जिसमे महागठबंधन के तमाम दल शामिल होने जा रहे हैं।इस धरने में रालोसपा, कांग्रेस सहित सभी दलों के शामिल होने की बात सामने आ रही है।

About Post Author

You may have missed