मगध विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय खंड की शेष परीक्षा स्थगित

पटना। मगध विश्वविद्यालय बोधगया ने स्नातक तृतीय खंड की शेष परीक्षा को भारी वर्षा एवं जलजमाव को देखते हुए स्थगित कर दिया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। पत्र के अनुसार सभी केंद्र अधीक्षक सह प्रधानाचार्य, अंगीभूत एवं संबद्धता प्राप्त महाविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय को जारी पत्र में कहा गया है कि स्नातक बीए, बीएससी, बीकॉम तृतीय खंड की के शेष परीक्षा, जो 30 सितंबर को आयोजित होने वाली थी, उसे भारी वर्षा एवं परीक्षा केंद्रों पर जलजमाव होने के कारण अगले आदेश तक स्थगित की जाती है। उपयुक्त परीक्षा तिथि जल्द ही मगध विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। इस संबंध में मगध विश्वविद्यालय ने प्रधान सचिव, राज्यपाल, शिक्षा विभाग, अध्यक्ष छात्र कल्याण मगध विश्वविद्यालय, जिला पदाधिकारी, एसएसपी आदि को प्रतिलिपि भेज दी है।

About Post Author

You may have missed