News special-बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के विरोध में अंदरूनी लामबंदी,आई पी गुप्ता पर ‘कृपा’ को लेकर किचकिच

पटना बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास को लेकर पार्टी के अंदर व्याप्त नाराजगी बढ़ रही है। बिहार विधानसभा के दोनों सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज स्टार प्रचारकों की सूची जारी की।मगर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रभारी भक्त चरण दास के समर्थन तथा विरोध को लेकर पार्टी के अंदर खेमेबाजी जोरों पर है। बिहार कांग्रेस प्रभारी के पटना एयरपोर्ट पर किए गए तीखे विरोध के दौरान यह बानगी देखने को मिली थी। इधर कांग्रेस के अंदर खाने में चल रही हलचलो के मुताबिक बिहार कांग्रेस के वर्तमान प्रभारी के क्रियाकलापों को लेकर प्रदेश स्तर में हैरानी तथा विक्षोभ बढ़ता जा रहा है।दरअसल पार्टी मुख्यालय के गलियारों में चल रहे चर्चा के मुताबिक महज दो माह पूर्व कांग्रेस में शामिल हुए सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी आई पी गुप्ता को कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी चयन समिति का सदस्य बना दिए जाने से पार्टी के कई नेता-कार्यकर्ता हैरान तथा विक्षुब्ध महसूस कर रहे हैं।दरअसल हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए आई पी गुप्ता 2020 के विधानसभा चुनाव में सिकंदरा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी थे। आई पी गुप्ता मुंबई बेस्ड व्यवसायी रहे हैं।उन्हें ‘धनबलि’ माना जाता है। गत चुनाव में सिकंदरा सीट से सिटिंग विधायक बंटी चौधरी कांग्रेस की ओर से मैदान में थे। बंटी चौधरी बेहद कम मतों से एनडीए के घटक दल हम के उम्मीदवार प्रफुल्ल मांझी से चुनाव हार गए। कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं का मानना है कि आई पी गुप्ता ने उपचुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस के उम्मीदवार को हराने का काम किया।अब आई पी गुप्ता ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है तथा एक माह के भीतर ही उन्हें कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से प्रत्याशी चयन समिति का सदस्य भी बना दिया गया। इसके पूर्व भी पार्टी ज्वाइन करते ही उन्हें रिलीफ कमेटी का सदस्य भी बनाया गया था।आम नेताओं तथा कार्यकर्ताओं का मानना है कि हाल ही में पार्टी में आयातित व्यक्ति को इतना तरजीह देना पार्टी में पूर्व से समर्पित नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ अन्यायपूर्ण बर्ताव जैसा है।पार्टी में इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि आई पी गुप्ता के ‘धनबलि’ होने के कारण उस पर विशेष कृपा बरस रही है।पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास की बढ़ रही नजदीकियां भी पूर्व से जमे वरिष्ठ कांग्रेसियों को खटक रही है। इस मसले पर पार्टी मुख्यालय के अंदर चल रही चर्चाओं के मुताबिक हाल ही में पार्टी ज्वाइन किए लोगों को महत्वपूर्ण कमेटियों में सदस्य बनाए जाने के कारण पूर्व से पार्टी के लिए समर्पित कई पूर्व विधायक तथा संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों सरीखे नेताओं को उपेक्षा बोध का एहसास हो रहा है।

About Post Author

You may have missed