पटना में ट्रक से 50 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

पटना। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागु है। बाबजूद इसके शराब का काला कारोबार धरले से चल रहा है। हालांकि, बिहार पुलिस व मद्य निषेध की टीम इसको लेकर अपराधियों पर नकेल कसने का काम करते रही है। इसी कड़ी में आज पटना के बिहटा में मद्य निषेध विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। बता दे की महमदपुर गांव के पास हिमाचल नंबर ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। जब्त शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए है। वही मौके से ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी हिमाचल नंबर की गाड़ी से अंग्रेजी शराब की खेप पटना लाई जा रही है। जिसके बाद मद्य निषेध विभाग व पुलिस टीम एक्टिव हुई। वही तलाशी के लिए ट्रक को महमदपुर गांव के पास रोका, जिससे भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ। वही जब्त शराब की गिनती की जा रही है। वही इस मामले को लेकर थाना प्रभारी रामाशंकर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया की गुप्त सूचना पुलिस ने ये कार्रवाई की है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है। शराब की खेप कहां से लाई जा रही थी। इसकी डिलिवरी कहां होनी थी। वही इस धंधे में कौन-कौन शामिल है। इसकी जांच की जा रही है।

About Post Author

You may have missed