पटना में शराब से भरी वैन पलटी : लाखों को का शराब ग्रामीण ले उड़े, गाड़ी छोड़ चालक फरार

पटना। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। बावजूद इसके शराब का काला कारोबार धड़ल्ले से जारी है। जिसकी एक झलक शुक्रवार को फिर देखने को मिली। नौबतपुर में बिहटा-सरमेरा स्टेट हाईवे 78 पर रौनिया मोड़ के समीप पिकअप वैन का एक्सीडेंट हो गया। वही सड़क हादसे में गाड़ी सड़क से उतर किनारे के गड्ढे में चली गयी और फिर जब तक पुलिस पहुंचती तब-तक आस पास के ग्रामीण व राहगीर शराब लूट कर भाग निकले। पुलिस को शराब की टूटी फूटी खाली बोतल हीं मिल पाई। वही हद तो यह है कि घटना दिन के 1 बजे के आसपास की है और पुलिस को खबर मिली 4 बजे के आस पास। यानी इन 3 घंटे तक बड़ी आसानी के साथ ग्रामीण शराब लूटकर चलते बने। वही इस दौरान चालक गाड़ी से कूद कर भाग निकला। वही इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए अपर नौबतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि रौनिया मोड़ के पास बिहटा की तरफ से तेज गति से आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। जिसकी वजह से उस पर लदी शराब बिखर गयी। वही वैन चालक गाड़ी पलटते ही गाड़ी से कूद कर भाग गया। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी की पहचान कर उसके चालक व मालिक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि गाड़ी कहां जा रही थी। उसका व्यवसाय क्या है,चालक कौन है।

You may have missed