कैमूर में उत्तर प्रदेश से गाड़ी में शराब लोड कर लाई जा रही थी, पुलिस ने गाड़ी सहित चालक को दबोचा

कैमूर। कैमूर जिले में शराब तस्करी की सूचना पर मोहनिया पुलिस ने शराब भरी बोलेरो को पकड़ा। साथ ही गाड़ी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम रजनीश सिंह है और यह सासाराम का रहने वाला है।

मोहनिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नहरी रास्ता पकड़ कर जा रहे एक बोलेरो का पीछा किया। इसमें शराब थी। गाड़ी की तलाशी ली गई, जिसमें 43 कार्टन शराब बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के कन्दवा थाना क्षेत्र से शराब लोड कर कैमूर जिले के पुसौली में डिलीवरी देने के लिए आ रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया।

मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया कि मोहनिया के एएसआई राजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक शराब तस्कर शराब लेकर मोहनिया थाना क्षेत्र के बघीनी नहर से गुजर रहा है। जहां पुलिस ने तुरंत उस गाड़ी के लोकेशन के आधार पर पीछा करना शुरू किया। मोहनिया थाना क्षेत्र के बघिनी नहर से यूपी नंबर की बोलेरो को जब्त कर लिया गया। बोलेरो में 43 कार्टन शराब लदी थी, जिसमें 114.8 लीटर शराब है।

About Post Author

You may have missed