सिंगापुर में 5 दिसंबर को हो सकता है लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट, लगातार जांच कर रहे डॉक्टर

पटना। लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट दिसम्बर के पहले सप्ताह में हो सकता है। लालू यादव इसके लिए पहले ही सिंगापुर पहुंच चुके हैं। हालांकि उनके किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर किसी प्रकार का अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि दिसम्बर के पहले सप्ताह और विशेषकर 5 दिसम्बर को उनके किडनी ट्रांसप्लांट की प्रकिया हो जाए। यह लालू यादव के स्वास्थ्य पर भी निर्भर करेगा कि वे किस स्थिति में हैं। उसी अनुरूप उनके किडनी ट्रांसप्लांट की तारीख तय होगी। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ही उन्हें किडनी डोनेट कर रही हैं। इसकी घोषणा पहले ही रोहिणी कर चुकी हैं। लालू यादव पिछले लम्बे अरसे से किडनी से जुडी बीमारी से जूझ रहे हैं। वे भारत में विभिन्न अस्पतालों में उपचार के बाद आगे की प्रक्रिया का लिए सिंगापुर गए हुए हैं। उनके साथ उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी सिंगापुर गई हुई हैं। अब संभावना जताई जा रही है कि 5 दिसम्बर को लालू का किडनी ट्रांसप्लांट हो जाएगा। इसे लेकर अन्य प्रकार की चिकित्सकीय जांच चल रही है।

About Post Author

You may have missed