October 28, 2025

बिहटा में जमीन कारोबारी से दो लाख की लूट, कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज

बिहटा। पटना जिले के बिहटा थाना इलाके में डिहरी गांव के समीप अपराधियों ने गोलीबारी कर लूट को अंजाम दिया। मंगलवार की देर रात जमीन कारोबारी रविकांत कुमार से दो लाख की लूट हुई है। गोलीबारी में किसी तरह जान बचाकर रविकांत भाग निकले। पीड़ित व्यक्ति डिहरी गांव के ही हैं। इनका वाहन का भी कारोबार है। फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। एक महीने पहले दस लाख रंगदारी मांगी गई थी। बिहटा थाने के अमहरा स्थित आईआईटी पटना के ओपी में दो लोगों को नामजद समेत कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। रविकांत कुमार जमीन खरीद-बिक्री और जेसीबी का कारोबार भी करते हैं। मंगलवार की शाम मनेर रजवाहा मार्ग में डिहरी पुल से मीठापुर अपनी कार से जा रहे था। रास्ते मे अग्रणी होम के समीप पहले से घात लगा बैठे आधा दर्जन अपराधियों ने कार पर गोलीबारी शुरू कर दिया। कार अनियंत्रित होने पर कारोबारी को हथियार दिखा कर बैग समेत दो लाख नकद लेकर भाग गए। वहीं, इस मामले में ओपी थाना प्रभारी राजीव कुमार ने प्रथम जांच में घटना को संदिग्ध बताया है। उनका कहना है कि पूर्व में मांगी गई रंगदारी की सूचना प्रशासन को नहीं दी गई थी। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

You may have missed