कुमुदिनी एडुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट में डांडिया की धूम में झूमे स्लम के बच्चे, दिखा अभूतपूर्व उत्साह

फुलवारीशरीफ।रविवार को कुमुदिनी एडुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट में डंडिया की धूम में स्लम के बच्चो ने खुम धमाल मस्ती की।इस आयोजन में मुख्यतः पहाड़पुर स्लम के बच्चे सम्मिलित हुए।साथ ही ट्रस्ट द्वारा संचालित निशुल्क विद्यालय ” श्री राम यतन सिंह मेमोरियल मॉडल स्कूल ” तथा “कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर ” के बच्चे ने  भी  भाग लिया।आयोजन स्थल पर ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषा कुमारी के साथ साथ  ट्रस्ट की कार्यक्रम संयोजक अंकिता कुमारी, रौनक  कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।दीपा , सुषमा , निर्मला  ने ” नगाड़े संग ढोल बाजे ….” गीत पर एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर डांडिया मस्ती का आगाज किया ।इसके बाद छोटे छोटे बच्चो ने विभिन्न डांडिया थीम गाने पर थिरकन दे  उत्सव मनाया।कार्यक्रम के अंत में इन  बच्चो को ट्रस्ट के द्वारा रात्रि भोजन भी करवाया गया।उषा कुमारी ने बताया की स्लम के बच्चो को त्योहारी  खुशियां मिल पाए इसी को ध्यान में रखते हुए   आओ मिलकर खुशियां बाटें*” सह ” *डांडिया मस्ती विथ स्लम किड्स*”नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पर्व -त्यौहार  सभी के लिए समान रूप से ही आता है।किन्तु अपनी आर्थिक पिछड़े पन के कारण एक वर्ग को  इन त्यौहारों की खुशियां जितनी उन्हें मिलनी चाहिए वो नहीं मिल पाता।खासकर के इन परिवारों के बच्चो में इसका मलाल रह जाता है।

About Post Author

You may have missed