यादवों के भाजपा से जुड़ने पर कंस-राज में हड़कंप, लालू की बेचैनी बढ़ी : प्रभाकर मिश्र

पटना। बिहार प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा कि इस वर्ष गोवर्धन पूजा के अवसर पर आयोजित यादव महासभा में 22 हजार यदुवंशियों के भाजपा में शामिल होने से लालू प्रसाद विचलित हो गए हैं। उनका कंस-राज ध्वस्त होने वाला। मिश्र ने आगे कहा कि यदुवंशी अब समझ गए हैं कि लालू परिवार ने उनके वोट से सत्ता पाकर घोटालों के जरिये केवल अपना घर भरा व यादवों को सनातन-धर्म विरोधी राजनीति से जोड़ने की कोशिश की। उन्होंने आगे कहा कि लालू-राबड़ी राज के 15 साल में केवल 1.4 फीसद यादवों को सरकारी नौकरी मिली, जाति के 80 फीसद लोग अल्पशिक्षित और गरीब ही रहे, लेकिन पूरे समाज की छवि गुंडा-माफिया की बनाने में राजद ने कोई कसर नहीं छोड़ी। मिश्र ने आगे कहा लालू परिवार ने जिन यादवों के वोट से राज किया, उनका कोई भला नहीं किया, जबकि भाजपा ने इस समाज का सदा सम्मान किया। आज केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय सहित बीजेपी के 3 सांसद इसी जाति से हैं। पार्टी के 8 विधायक और 2 विधान पार्षद भी यदुवंशी से आते हैं। मिश्र ने आगे कहा कि पद और सम्मान देने के समय लालू प्रसाद को पत्नी, बेटा-बेटी के आगे अपनी जाति के दूसरे लोग नहीं दिखते।

About Post Author

You may have missed