बिहार में AIMIM पूर्व विधायक कमरूल होदा ने थामा राजद का दामन, ओवैसी के बिहार मिशन को लगा बड़ा झटका

किशनगंज/पटना। लोकसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। बिहार में पहले से ही तगड़ा झटका झेल चुके AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को एक और बड़ा झटका लगा है। बिहार में AIMIM का खाता खुलवाने वाले पूर्व विधायक कमरूल होदा भी आज आरजेडी में शामिल हो गए। होदा के साथ साथ उनके कई समर्थकों ने भी आरजेडी का दामन थाम लिया। किशनगंज स्थित सर्किट हाउस में मंत्री शाहनवाज आलम ने उन्हें आरजेडी की सदस्यता दिलाई। बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा करने वाले AIMIM के चीफ ओवैसी को ईद से पहले बड़ा झटका लगा है। AIMIM के पूर्व विधायक कमरूल होदा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आरजेडी का दामन थान लिया। आरजेडी में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक कमरूल होदा ने कहा कि सीमांचल का विकास AIMIM नहीं बल्कि आरजेडी ही कर सकती है, इसीलिए राजद की सदस्यता ग्रहण की है। बता दें कि कमरूल होदा ओवैसी की पार्टी AIMIM का बिहार में खाता खोलने वाले पहले विधायक हैं। साल 2019 के उपचुनाव में होदा ने कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की थी। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में AIMIM के 5 विधायक जीते थे, जिसमें से चार को आरजेडी ने तोड़कर अपने साथ मिला लिया था।

About Post Author

You may have missed