कैमूर में बड़ा हादसाः दो बसों की टक्कर में 24 जख्मी

अमृतवर्षाः बिहार के कैमूर में हुए बस हादसे में यात्रियों की जान बाल-बाल बची है हांलाकि इस घटना मंे 24 लोग घायल बताये जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कैमूर में यात्रियों से भरी दो बसों में जोरदार भिड़ंत हो गई है. घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है.मीडिया से बातचीत में लोगों ने बताया कि दो बसों की अचानक हुई टक्कर से इलाके में लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों की माने तो टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी आवाज दूर तक सुनाई दी. आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि दो बसें आपस में भिड़ गई हैं. दोनों विपरीत दिशा से आ रही थीं. इस हादसे में 24 यात्रियों के गंभीर रूप से जख्मी होने की खबर मिल रही है. सभी जख्मी यात्रियों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आपको बता दें कि यह हादसा मोहनिया थाना के मुठानी गांव के पास हुआ है. फिलहाल पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है.
उधर दूसरा बड़ा हादसा बिहार के खगड़िया जिले में हुआ है. बताया जा रहा है कि खगड़िया में यात्रियों से भरी एक ऑटो पलट गई है. जानकारी के मुताबिक ऑटो के पलटने का मामला सामने आने के बाद से स्पॉट पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक महिला को गंभीर चोटें आ गईं. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.लोगों से बातचीत में ये जानकारी निकलकर सामने आई कि हादसा ऑटो के अनियंत्रित हो जाने की वजह से हुआ. ऑटो में बैठे और यात्रियों ने बताया कि ऑटो चालक बहुत ही तेजी से जा रहा था. उसी दौरान उसने अपना नियंत्रण खो दिया. और ऑटो हादसे का शिकार हो गई.

About Post Author

You may have missed