नितीन कुमार को मिली जदयू में नयी जिम्मेवारी
पटना सिटी। पटना साहिब जदयू नगर निकाय कार्यालय में समर्पण की भावना से काम करने वाले कार्यकर्ता नितिन कुमार को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। प्रदेश अध्यक्ष रंजीत प्रभाकर ने कहा कि नितिन ने विश्वास दिलाया है कि पार्टी को और मजबूत करने का काम करेंगे और सीएम नीतीश कुमार के द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर राज्य कार्यकारणी सदस्य कीर्ति यादव, जिलाध्यक्ष इम्तियाज कुरैशी, सत्येन्द्र सिंह, प्रिंस पटेल आदि ने खुशी जताते रंजीत प्रभाकर और नितिन को बधाई दी।