बिहार में जदयू-बीजेपी गठबंधन पर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, बोले- अभी साथ है पर, आगे की कोई गारंटी नहीं

  • बीजेपी बोली- हमारी पार्टी हमेशा विकास के साथ

पटना। बिहार में आगामी 2024-2025 लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन रहेगा या नहीं रहेगा, इसकी गारंटी अब नेता नहीं दे रहे हैं। जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने साफ कहा है कि आगे गठबंधन रहेगा या नहीं रहेगा इसकी कोई गारंटी नहीं दी जा सकती है। यह भविष्य की बात है और भविष्य में क्या होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। हालांकि उपेंद्र कुशवाहा इस बात को भी कहते हैं कि फिलहाल गठबंधन ठीक है। लेकिन, आगे के भविष्य की कोई गारंटी नहीं लिया जा सकता है कि गठबंधन रहेगा या नहीं रहेगा। दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा इस बात पर जवाब दे रहे थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के शपथ समारोह में क्यों नहीं गए तो उपेंद्र कुशवाहा ने साफ कहा कि द्रोपदी मुर्मू को जेडीयू ने पूरा समर्थन दिया है। वह चुनाव जीत गई है। राष्ट्रपति बन गई है। शपथ ग्रहण सिर्फ औपचारिकता रह रही है। यह जरूरी नहीं है कि मुख्यमंत्री उस कार्यक्रम में शामिल हो। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास और भी कई काम है। जिसको मुख्यमंत्री निपटा रहे हैं। इस बाबत जब पूछा गया कि क्या एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक है तो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि फिलहाल तो सब कुछ ठीक है लेकिन, बीजेपी के नेता ही कुछ कुछ बयान देकर इस पर ग्रहण लगाते रहते हैं ऐसे हालात में 2024 और 2025 में गठबंधन रहेगा कि नहीं इसकी गारंटी नहीं ली जा सकती।
हमारा गठबंधन विकास के लिए है : बीजेपी
उपेन्द्र कुशवाहा के इस बयान पर प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि हमारा बिहार के विकास के लिए गठबंधन है। जिनको बिहार में विकास चाहिए वह इस गठबंधन के पक्ष में है। बिहार के लिए यह एक बेहतर अवसर है, क्योंकि केंद्र और बिहार की सरकार एक है और दोनों मिलकर बिहार के विकास को ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। मुझे लगता है कि जिनको बिहार में विकास होना चाहिए वह इस गठबंधन के पक्ष में है। गठबंधन के ऊपर कौन क्या बोलता है उससे कोई मतलब नहीं है। लेकिन, बिहार का विकास लोगों को पसंद है। बिहार की जनता ने इस गठबंधन पर मुहर लगा चुकी है। गठबंधन पर और किसी को बोलने का कोई औचित्य नहीं है।

About Post Author

You may have missed