PATNA : JDU नेता के चालक को बंधक बना बदमाशों ने लूटी स्कार्पियो, लूटी गई मोबाइल बना ‘तुरुप का पत्ता’

पुलिस ने वाहन मसौढ़ी से किया बरामद, बाढ़ से बारात लेकर आयी थी फतुहा


फतुहा। शनिवार को अहले सुबह 3 बजे पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के गोरी पुंदाह गांव में बारात लेकर आए स्कार्पियो चालक के साथ बदमाशों ने हथियार के बल पर मारपीट किया तथा उसके पैर-हाथ बांधकर बंधक बना लिया। इसके बाद स्कार्पियो को लूट लिया। इतना ही नहीं, पांच की संख्या में रहे बदमाशों ने चालक को उसी स्कार्पियो में बैठाकर दनियावां-बिहटा फोरलेन पर ले गये तथा एक पुलिया के निकट स्थित जंगल के पास उसे स्कार्पियो से उतार दिया तथा वाहन लेकर चलते बने।
शेखपुरा जिले के गगरी गांव निवासी चालक सुजीत पासवान के अनुसार, वह सुबह होने पर किसी तरह बंधन को खोलकर बगल के गांव पहुंचा तथा एक ग्रामीण के मोबाइल फोन से अपने परिजनों के साथ-साथ स्कार्पियो मालिक को सूचित किया। स्कार्पियो मालिक बाढ़ के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के रैली इंग्लिश गांव निवासी अब्दुल खालिद, जो कि जदयू के किसान प्रकोष्ठ के महासचिव हैं, ने तत्काल फतुहा थानाध्यक्ष को सूचना दी। पुलिस भी अपनी टीम के साथ चालक के पास पहुंची तथा चालक से पूछताछ की। चालक के अनुसार, बदमाशों ने उसके मोबाइल फोन भी छीन लिए थे। बदमाशों के द्वारा चालक से छीनी गयी मोबाइल फोन पुलिस के लिए तुरुप का पत्ता साबित हुआ। पुलिस ने वहीं से मोबाइल फोन का लोकेशन लेना शुरू कर दिया तथा लोकेशन के आधार पर पुलिस मसौढ़ी पहुंच गई। पुलिस ने मसौढ़ी थाना के सामने वाली रोड में स्कार्पियो को एक अहाते से बरामद कर लिया। हालांकि बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग सके। स्कार्पियो को बदमाशों ने अहाते में अन्य वाहनों के बीच छिपाकर खड़ी की थी। स्कार्पियो बरामद होते ही बदमाशों ने छीनी गयी मोबाइल फोन को बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस बरामद स्कार्पियो को चालक के साथ थाने ले आई। हालांकि पुलिस इस मामले में विशेष बताने से इंकार करती रही लेकिन आश्वासन दिया कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चालक ने बताया कि वह बाढ़ से बारात लेकर गोरी पुंदाह गांव आया था। वह अपने स्कार्पियो में ही आराम कर रहा था, तभी पांच की संख्या में रहे बदमाशों ने हथियार के बल पर इस घटना को अंजाम दिया। विदित हो कि बीते 29 नवम्बर को फोरलेन पर बदमाशों ने एक स्कार्पियो चालक की हत्या कर स्कार्पियो को लूट लिया था, जिसका उद्भेदन पुलिस अब तक नहीं कर पायी है।

You may have missed