जाप के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा, पप्पू यादव को जल्द नहीं छोड़ा गया तो लॉकडाउन के नियम तोड़ करेंगे आंदोलन

गया। जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव की पटना में गिरफ्तारी से सियासी हलचल तेज हो गई है। जाप के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने यह धमकी दी है कि यदि पप्पू यादव को रिहा नहीं किया गया तो लॉकडाउन तोड़कर आंदोलन को विवश होंगे।

जाप प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि कोरोना संक्रमण से लोग परेशान हैं। कई लोगों की इस वैश्विक महामारी से जाने जा रही है। कई अब भी इससे जूझ रहे हैं। ऐसे में यदि कोई घर से निकलकर जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं तो यह बात सरकार को नागवार गुजर रही है। बिहार में सरकारी सिस्टम फेल है और आम जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। पप्पू यादव दिन रात लोगों की मदद कर रहे हैं।

पप्पू यादव ने गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज की कुव्यवस्था को भी उजागर किया। सारण के सांसद के पास छिपाकर रखे गए एंबुलेंस का मामला उठाया तो उल्टे पप्पू यादव पर ही एफआईआर की गई। जाप इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि उन्हें रिहा नहीं किया गया तो वे लोग लॉकडाउन का नियम तोड़ेंगे और आंदोलन करेंगे।

 

About Post Author

You may have missed