जमुई में दबंगों ने जमीन विवाद में की छोटे भाई की हत्या, बड़े भाई की हालत गंभीर

जमुई। बिहार के जमुई जिले में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने टांगी से वार कर एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी। साथ ही मृतक के बड़े भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया। घटना में मृतक की पहचान थमहन गांव निवासी जागेश्वर यादव के पुत्र उमेश यादव (40 वर्षीय) के रूप में की गई है। जबकि घायल की पहचान बीरो यादव के रूप में की गई है। मामला चरकापत्थर थाना क्षेत्र के थमहन गांव का है। घटना के संबंध में मृतक के भाई सियाराम यादव ने बताया कि उनके मामा द्वारा पूर्व में ही दो बीघा जमीन उन्हें दिया गया था। जिससे वह जुताई करते आ रहे थे। वहीं एक साल पहले उनके चचेरे भाई मथुरा यादव, पवन यादव सहित अन्य लोगों ने कहा कि जब मामा ने जमीन दिया है, तो इसमें मेरा भी हिस्सा होगा। इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।

इसी रंजिश को लेकर दबंगों ने उमेश यादव का रास्ते में घेर लिया। जहां मथुरा यादव, पवन यादव, नरेश यादव, रेवा यादव, जोवा यादव, शिवम यादव, लक्ष्मण यादव, सोनमन यादव, रमिन यादव, वितुल यादव सहित अन्य लोगों द्वारा मारपीट की गई। मारपीट की सूचना के बाद बड़े भाई बीरो यादव छुड़ाने के लिए पहुंचे, तो उसे भी टांगी से वार कर घायल कर दिया गया। जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चर रहे हैं। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं दूसरी ओर उमेश यादव की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि पहले भी पुलिस को सूचना दी जा चुकी है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि जल्द ही दबंगों का पता लगाकर गिरफ्तारी कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed