December 6, 2023

जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ के बाद 4 आतंकवादी गिरफ्तार

पकड़े गये सभी चार आतंकवादी आतंकी संगठन अल-बद्र से हैं जुड़े

श्रीनगर। जम्‍मू और कश्‍मीर में रविवार को आतंकवादियों के खिलाफ जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में मुठभेड़ के बाद चार आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि आतंकियों के पास से स्‍नाइपर राइफल और अन्‍य हथियार मिले हैैं। हंदरवाड़ा में हुई मुठभेड़ में पकड़े गये ये सभी चार आतंकवादी आतंकी संगठन अल-बद्र से जुड़े हैं। इनमें से एक ने शनिवार को ही आतंकी संगठन अल-बद्र में शामिल होने का एलान किया था। बताया जाता है कि मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादी भागने में कामयाब रहे।

About Post Author

You may have missed