19 जुलाई को JAAP करेगी दो दिवसीय भूख हड़ताल : राघवेंद्र कुशवाहा

पटना। जन अधिकार पार्टी (लो) आगामी 19 जुलाई से राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर 5 सूत्री मांगों को लेकर 48 घंटों का भूख हड़ताल करेगी। शनिवार को बिहार के सभी जिलाध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों की संयुक्त वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि देश में बढ़ रहे कमरतोड़ महंगाई को रोकने, राज्य में बाढ़ से हुए जानमाल की नुकसान की क्षतिपूर्ति हेतु पर्याप्त राहत देने, ओबीसी आरक्षण को जारी रखने, सरकारी संस्थाओं के निजीकरण पर रोक लगाने एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की रिहाई की मांगों को लेकर भूख हड़ताल करेगी और 21 जुलाई को बकरीद का सेवई खाकर भूख हड़ताल तोड़ा जाएगा।
इस आशय की विज्ञप्ति जारी करते हुए पार्टी के प्रवक्ता शहान परवेज ने कहा कि सभी जिलों में वहां के प्रभारी कम से कम 12 घंटा और अपने गृह जिला में कम से कम 12 घंटा भूख हड़ताल में अवश्य भाग लेंगे। बैठक में सभी जिला के अध्यक्षों ने कहा कि भूख हड़ताल की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इस वर्चुअल बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा बिहार संगठन के प्रभारी पूर्व विधायक भाई दिनेश के अतिरिक्त पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह तथा राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू भी उपस्थित हुए।

About Post Author

You may have missed