PATNA : ग्रामीणों को ट्रेन रोक कर हंगामा करना पड़ा महंगा, 12 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

पटना। पटना के दानापुर में सदिसोपुर रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन बढ़ाने की मांग को लेकर लगातार दो दिनों से ग्रामीण ट्रेन को रोककर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बाबत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दानापुर में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसी के आधार पर मंगलवार को 12 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। मंगलवार को भी गाड़ी संख्या 03262 डाउन बक्सर-फतुहा पैसेंजर ट्रेन का हॉज पाइप काट डाला। इसके बाद चेन पुलिंग कर ट्रेन रोका, जिससे ट्रेन का परिचालन घंटों बाधित हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लोकल ट्रेन बढ़ाने की मांग को लेकर सदिसोपुर स्टेशन पर ग्रामीण 2 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार सुबह 8-10:30 बजे तक ट्रेन को रोक कर रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया और आज भी ग्रामीणों ने सदिसोपुर स्टेशन पर ट्रेन रोककर जमकर हंगामा किया। गाड़ी संख्या 03262 डाउन बक्सर-फतुहा पैसेंजर को प्रदर्शनकारियों ने हॉज पाइप काटकर और रेलवे लाइन पर बैठकर सदिसोपुर स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दानापुर में अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया था। आज जब प्रदर्शनकारियों के द्वारा गाड़ी संख्या 03262 डाउन एवं 03229 को सदिसोपुर स्टेशन में हॉज पाइप काटकर, चेन पुलिंग कर एवं रेलवे लाइन पर प्रदर्शन करते हुए घंटों रोका, तो रेलवे सुरक्षा बल दानापुर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार 12 अभियुक्त दोनों कांड के अभियुक्त हैं। इन पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए रेल न्यायालय आरा को आवश्यक कार्रवाई हेतु अग्रसारित किया गया। दानापुर के आरपीएफ प्रभारी शंकर अजय पटेल ने बताया कि ये सभी अभियुक्त 12 जुलाई की घटना में भी शामिल थे।

You may have missed