इंटरमीडिएट परीक्षा का वार्षिक रिजल्ट जारी : 80.15 फीसदी परीक्षार्थियों को मिली सफलता, पटना के अंकित कुमार गुप्ता बने वाणिज्य टॉपर

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज इंटरमीडिएट परीक्षा का वार्षिक रिजल्ट को घोषित कर दिया है। काफी समय से यह कयास लगाए जा रहे थे कि होली से पूर्व ही बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर देगा और बोर्ड ने लगातार चौथी बार रिजल्ट जारी करते हुए पूरे भारत में सबसे पहले एग्जाम तथा जारी करने का कीर्तिमान स्थापित किया है। जानकारी के मुताबिक पटना स्थित बिहार बोर्ड के कार्यालय में बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रिजल्ट जारी किया। उन्होंने एक-एक कर विज्ञान, कला तथा वाणिज्य संकाय के रिजल्ट को जारी किया है। इस अवसर पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर तथा अन्य वरीय पदाधिकारी भी बिहार बोर्ड के कार्यालय में मौजूद रहे।

पटना के अंकित कुमार गुप्ता बने वाणिज्य टॉपर, 80.15 फीसदी छात्र-छात्राएं हुए पास

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने तीनों संकाय का रिजल्ट जारी किया है। 13 लाख 25 हजार 749 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा के 29 दिनों बाद आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रिजल्ट जारी किया है। इंटर परीक्षा में 80.15% परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। वही आर्ट्स में 79.53% छात्र-छात्राएं पास हुए है। आर्ट्स में गोपालगंज के संगम राज टॉपर बने है जबकि साइंस में नवादा के शौरभ कुमार और कॉमर्स में पटना के अंकित कुमार गुप्ता टॉपर बने है।

जानिए कैसा रहा रिजल्ट

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 के विज्ञान संकाय में कुल 2,65,218 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,82,919 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 4,764 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, विज्ञान संकाय में कुल 4,52,901 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 79.81% है। वही इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 के वाणिज्य संकाय में कुल 31,353 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 19,035 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 4.417 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार, वाणिज्य संकाय में कुल 54,805 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस हैं। संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 90.38% है।

About Post Author

You may have missed