मंत्री रामसूरत राय बोले- सीमांचल में हो रहा घुसपैठ, जदयू ने कहा- ये निराधार और मनगढ़ंत बातें

पटना। बिहार सरकार में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा है कि बिहार में घुसपैठ का मामला बढ़ रहा है। इसे लेकर बिहार सरकार चिंतित भी है। उन्होंने कहा कि सीमांचल के इलाके में लगातार घुसपैठ हो रहा है। मंत्री के इस बयान के बाद बिहार में सियासत शुरू हो गई। जदयू के एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने मंत्री रामसूरत राय के बयान पर आपत्ति जताई है। बलियावी ने कहा है कि बिहार में कहीं घुसपैठिए नहीं हैं।
सीमांचल में बाहर के लोग बस रहे
मंत्री रामसूरत राय ने बुधवार को कहा कि सीमांचल इलाके में घुसपैठिए आ रहे हैं, बाहर के लोग बस रहे हैं। इस बात की जानकारी मुझे स्थानीय लोगों से मिली है। मंत्री ने कहा कि जब मैं पूर्णिया, अररिया और भागलपुर गया था तो मुझे इस बात की जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि मेरा विभाग इस मामले को लेकर सक्रिय है। मंत्री ने कहा कि मठ की जमीन, मंदिर की जमीन हो या मस्जिद की जमीन, सबकी नापी होगी और सब कुछ आनलाइन किया जाएगा। मंत्री ने यह भी कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से यह काम हो रहा है।
जदयू ने कड़ी आपत्ति जताई
मंत्री राम सूरत राय के बयान सामने आने के बाद जदयू के एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि बिहार में कहीं घुसपैठिए नहीं हैं। इसके साथ ही बलियावी ने यह भी कहा कि अगर किसी के मन में घुसपैठ हो तो इसका इलाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि मंत्री निराधार और मनगढ़ंत बातें कर रहे हैं।

About Post Author

You may have missed