मोदी सरकार सिर्फ अम्बानी, अडानी की ही सेवा करती है, ताकि स्वतंत्र रूप से भष्टाचार कर सके : शशि रंजन

पटना। पटना महानगर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि 25 फरवरी को अमित शाह जी पटना आ रहे हैं। हम बिहारियों को उनसे सवाल करना चाहिए कि 3। अडाणी, अम्बानी और अहमदाबाद- यह रिश्ता क्या कहलाता है। वाहू उन्होंने कहा की टाटा, बिरला और डालमिया ये भी तो भारत के नामचीन उद्योगपति हैं, लेकिन मोदी सरकार सिर्फ अम्बानी, अडानी की ही सेवा करती रही। ताकि स्वतत्र रूप से खुलकर भष्टाचार कर सके और जो उन्होंने किया। उन्हें रिश्ता नहीं व्यापार इमानदारी के साथ करना था। मोदी जी ने वायदा किया था कि देशवासियों के खाते में पैसे डालेंगे, काला धन वापस लायेगें, कहीं हमलोग उल्टा तो नहीं समझ बैठे देशवासियों के खाते SBI को लुटवायेंगे। वही उन्होंने कहा कि क्या देशवासियों को इतना भी अधिकार नहीं है कि वो जान सके कि उनकी बबार्दी में पीछे बैठा इंसान का सही चरित्र क्या है।

वित्तमंत्री साहिबा से उम्मीद करें तो ऐसा जबाब देती है कि रेगुलेटर काम कर रहा है। मतलब क्या ये प्लान तो नहीं किया है कि सारा ठीकरा रेगुलेटर पर फोड़ देना है। वही 16 जनवरी 2020 को SBI ने अपराधिक मुकदमा कोयले के आपूर्ति के संदर्भ में आन्ध्र प्रदेश पावर जनरेशन कारपोरेशन मामले में अडानी पर जांच की थी। जिसकी आज तक कोई सूचना प्राप्त नहीं है। कहा था सेबी जब इसके शेयर रात-दिन बेहिसाब ऊपर की ओर भाग रहा था। एक बार भी इनवेस्टीगेशन करना जरूरी नहीं समझाघ सेबी का प्रमुख उद्देश्य भारतीय निवेशकों के हितों का उत्तम संरक्षण प्रदान करना और प्रतिभूति बाजार के विकास तथा नियमन को परिवर्तित करना है। वही इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पटना महानगर जिला कांग्रेस के प्रभारी सुबोध कुमार, आई.टी.सेल के चेयरमैन सौरभ सिन्हा, प्रवक्ता निशांत करपटने, कोषाध्यक्ष राजीव मेहता, महासचिव जावेद इकवाल, सचिव पवन कुमार केसरी,रवि कुमार उपस्थित थे। 

About Post Author

You may have missed