पीएम मोदी ने भारतीय रेलवे का किया कायाकल्प : प्रभाकर

  • पीएम मोदी के शासनकाल में लेट-लतीफी के लिए नहीं, रफ्तार के लिए जानी जाती है भारतीय ट्रेन

पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे का कायाकल्प हो रहा है। वंदे भारत ट्रेन सिर्फ आवागमन का साधन नहीं अपितु समृद्ध भारत का प्रतीक है। मिश्र ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पीएम मोदी ने देश को 9 और वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी है। इससे अब देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ कर 34 हो गयी है। मिश्र ने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी बिहार के लोगों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखते हैं। उन्होंने बिहार को दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है। 9 नयी वंदे भारत ट्रेनों में पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन शामिल है। यह ट्रेन पटना से हावड़ा की लगभग 532 किमी की दूरी 6 घंटे 35 मिनट में तय करेगी। जो अन्य ट्रेनों की यात्रा अवधि से डेढ़ घंटा कम है। मिश्र ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में भारतीय ट्रेन लेट-लतीफी और अव्यवस्था के लिए जानी जाती थी। लेकिन, अब वह दिन गुजर गये। पीएम मोदी के नेतृत्व में आज भारतीय ट्रेन अपनी रफ़्तार और सुव्यवस्था के लिए जानी जाती है।

About Post Author

You may have missed