‘राज्य में बीज उत्पादन में आत्मनिर्भरता’पर आयोजित राज्यस्तरीय सेमिनार का कृषि मंत्री ने किया उद्घाटन

  • बीज उत्पादन में छोटे किसानों को जोड़ने से होगा फायदा : कुमार सर्वजीत

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। राजधानी पटना मीठापुर स्थित कृषि भवन में बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सुरजीत ने राज्य में बीज उत्पादन में आत्मनिर्भरता विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय सेमिनार का उद्घाटन किया। मंत्री ने कहा कि “राज्य में बीज उत्पादन में आत्मनिर्भरता” विषय पर राज्यस्तरीय सेमिनार का आयोजन कृषि क्षेत्र में किसानों को काफी फायदा होगा।  राज्य के किसानों के उत्पादन में वृद्धि के लिये एक क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहा कि बीज उत्पादन से राज्य के छोटे-छोटे किसानों को भी जोड़ने की आवश्कता है। इन किसानों को आकर्षित करने हेतु विभाग को विशेष प्रोत्साहन राशि दी जानी चाहिए, ताकि इन छोटे-छोटे किसानों की आमदनी भी बढे़गी तथा हम बीज उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी होंगें। उन्होंने कहा कि यदि किसान के पास उर्वरक एवं सिंचाई की पूर्ण व्यवस्था हो, परन्तु बीज की गुणवत्ता सही नहीं हो तो निश्चित रूप से उनके उत्पादन में 40 से 60 प्रतिशत का ह्रास होगा। ससमय गुणवत्तापुर्ण बीज उपलब्ध कराने से उनका उत्पादन बढे़गा एवं उनकी आय में वृद्धि होगी। खाद्यान्न फसलों का बीज प्रतिस्थापन दर एक तिहाई होना चाहिए। राज्य में धान तथा गेहूँ का बीज प्रतिस्थापन दर 50 प्रतिशत है, जबकि मक्का का बीज प्रतिस्थापन दर 90 प्रतिशत से ऊपर है। आगे बताया की राज्य को प्रतिवर्ष लगभग 15 लाख क्विं॰ बीज की आवश्यकता होती है, परन्तु राज्य में मात्र लगभग 4.06 लाख क्विं॰ बीज उत्पादन हो रहा है। शेष बीज अन्य राज्यों से लाकर किसानों के बीच बिक्री किया जा रहा है। सरकार ने कृषि विभाग की इन परेशानियों को देखते हुए राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र तथा बिहार राज्य बीज निगम को सुदृढ़ीकरण करते हुये आवश्यकता अनुरूप बीज का उत्पादन कराने का निर्णय लिया है। कुमार ने कहा कि जैसा की आप जानते हैं कि चतुर्थ कृषि रोड-मैप की तैयारी चल रही है। बसोका के डीएनए फिंगर प्रिटिंग प्रयोगशाला का उपयोग करते हुये राज्य के बाहर से आने वाले बीजों का अनुवांशिक जाँच कराकर उसकी शुद्धता भी किसानों के बीच सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि हमारे किसान नकली बीज के उपयोग से बच सकें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एन विजयालक्ष्मी, संयुक्त सचिव (बीज), कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार एवं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एन. सरवण कुमार, सचिव, कृषि विभाग, बिहार, पटना के द्व़ारा की गई। इस अवसर पर कृषि निदेशक-सह-प्रबंधक निदेशक, बिहार राज्य बीज निगम लि॰ डाॅ॰ आदित्य प्रकाश, निदेशक, बसोका  सुनिल कुमार पंकज, उप निदेशक (शष्य), बीज, मनोज कुमार, उप निदेशक, बीज निरीक्षण सनत कुमार जयपुरियार, उप निदेशक, बीज विश्लेषण शंकर कुमार झा सहित दोनों विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ एवं पदाधिकारी/कर्मचारी एवं बीज उत्पादक किसान उपस्थित थे।

 

About Post Author