PATNA : दानापुर में 35 हजार रुपए के लिए ससुराल वालों ने की बहू की हत्या, 3 बच्चे भी लापता, खोजबीन में छापेमारी जारी

पटना। दानापुर के शाहपुर थाना के शंकर बीघा गांव में कुछ रुपयों के लिए ससुराल वालों ने बहू की हत्या कर दी। इतना ही नहीं महिला के तीन बच्चे भी लापता हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली है। शाहपुर थाना की पुलिस अब महिला के बच्चों की तलाशी के लिए छापेमारी कर रही है। शेरपुर बीघा निवासी आगर साव ने 2015 में अपनी बेटी सविता कुमारी की शादी शाहपुर के जूररवि साहू से की थी। शादी के बाद सविता कुमारी से बेटा (5) गोलू है। जबकि दो बेटी चांदनी (3) एवं नंदनी (1.5) है। सविता के भाई नसीब साव ने बताया कि बुधवार की सुबह 10:00 बजे उनके बहनोई ने फोन करके 35 हजार रुपए की मांग की थी। नसीब साहू ने बताया था कि वे गरीब परिवार से आते नाव चला कर अपने और अपने परिवार वालों का भरण-पोषण करते हैं।

कमरे में फंदे से झूलता मिला शव, सभी ससुराल वाले फरार

बहनोई को पैसे देने से इनकार कर दिया। इस बीच शाम को उनके पास फोन आया कि उनकी बहन की तबीयत काफी खराब हो गई है। नसीब साहू जब अपने परिवार के साथ घर पर पहुंचे तो देखा कि उनकी बहन फांसी के फंदे से झूल रही है। घर के सभी लोग फरार थे। सविता के मायके वाले ने इस बात की सूचना शाहपुर थाने को दी। मौके पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नसीब साव ने पुलिस को बताया कि सविता के तीनों बच्चे लापता हैं। काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्चों का पता नहीं चला तो पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी। नसीब साव ने आशंका जाहिर की है कि सविता की हत्या के बाद उनके ससुर गणेश साव, उनकी पत्नी और बेटे ने मिलकर उनके बच्चों को भी लापता कर दिया। शाहपुर थाना प्रभारी शफीक आलम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

About Post Author

You may have missed