राजधानी में लगातार तेज़ी से बढे रहे आईफ्लू के मामले, सभी अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

पटना। राजधानी पटना सहित बिहार के अन्य जिलों में आईफ्लू तेजी से पाँव पसार रहा है। पटना के पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, एनएमसीएच और एम्स में इलाज के लिए आनेवाला हर पांचवां ब्यक्ति आईफ्लू की चपेट में हैं। यानी 20 प्रतिशत मरीज सिर्फ आईफ्लू के बताये जा रहे हैं। हालाँकि डॉक्टर्स का कहना है की आईफ्लू को लेकर लोग जागरूक हैं। जिसकी वजह से वे ओपीडी में आ रहे हैं। इन्हें इलाज के लिए भर्ती करने की जरुरत नहीं है। दवाएं और आईड्राप देकर उन्हें ठीक किया जा रहा है। मंगलवार को आइजीआइएमएस, पीएमसीएच व राजेंद्र नगर नेत्रालय के नेत्र रोग विभाग में आई फ्लू के करीब 510 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इनमें सबसे अधिक आइजीआइएमएस में 198, पीएमसीएच में 156 और 56 मरीज राजेंद्र नगर नेत्रालय में इलाज कराने पहुंचे थे। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ निलेश मोहन ने बताया कि नेत्र विशेषज्ञों से परामर्श कर एंटीबायोटिक, लुब्रिकेटिंग आई ड्रॉप्स, एंटीबायोटिक आई आईन्टमेन्ट का प्रयोग करें। गहरे कलर का चश्मा पहन सकते हैं। आंखों को उबली हुई रूई या स्टेराइल आइ-वाइप से 3-4 बार साफ करें। जिस आंख में संक्रमण हो उसे नीचे रखकर करवट लेकर सोएं।

About Post Author

You may have missed