नीतीश सरकार के सीनियर आईएएस अधिकारी चलें दिल्ली-मिल गई है बड़ी जिम्मेदारी..शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव

पटना।वरिष्ठ आईएएस अधिकारी तथा नीतीश सरकार में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार अब केंद्र सरकार में युवा कार्यक्रम तथा खेल मंत्रालय के सचिव के रूप में कामकाज संभालेंगे।कुछ दिनों पूर्व में केंद्र सरकार ने उनके केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को मंजूरी दी है।अभी तक पर बिहार में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के पद पर तैनात थे। संजय कुमार इसके पूर्व भी स्वास्थ्य विभाग जैसे महत्वपूर्ण महकमे के प्रधान सचिव के रूप में जिम्मेदारी निभाई है।सीएम नीतीश कुमार के करीबी अधिकारियों में से एक माने जाने वाले संजय कुमार अब केंद्र सरकार में अपनी भूमिका को अदा करेंगे।इसके पूर्व मुख्यमंत्री के सबसे विश्वस्त समझे जाने वाले आईएएस अधिकारी चंचल कुमार भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा चुके हैं।संजय कुमार नीतीश सरकार में सीएम के महत्वपूर्ण योजनाओं से जुड़े मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। कोरोना काल के दौरान संजय कुमार बिहार में स्वास्थ्य महकमा को संभाल रहे थे। ब्यूरोक्रेसी कॉरिडोर में लग रहे चर्चाओं के अनुसार अब एक अन्य सीनियर आईएएस अधिकारी में बिहार सरकार से भ्रमित होकर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जाने की तैयारी में है।

Note- चित्र सांकेतिक है।

About Post Author

You may have missed