बजट सत्र के दुसरे दिन हरिभूषण ठाकुर के बयान पर जोरदार हंगामा, अजीत शर्मा बोले- यह गंभीर मुद्दा, आना चाहिए बहस प्रस्ताव

पटना। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर के बयान पर बिहार की सियासत गरमा गई है। उन्होंने कहा था कि देश से मुसलमानों का वोटिंग अधिकार खत्म कर देना चाहिए। इसको लेकर बिहार विधानसभा के बजट सत्र 2022 के दूसरे दिन कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने सदन में बहस प्रस्ताव लाने की मांग की है। विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने सदन में अपनी बातों को रखते हुआ कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने जो मुद्दा उठाया है कि मुस्लमान भाईयों का वोटिंग राइट्स छिन लेना चाहिए। यह गंभीर मुद्दा है। कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि भारतवर्ष हिंदुस्तान में जितना अधिकार हिंदू भाइयों का है, उतना ही मुस्लिम, ईसाई समेत अन्य धर्मों का भी है। ऐसे में आप मुसलमानों की वोटिंग राइट्स छिनने की बात करते हैं। केंद्र में एनडीए की सरकार है, बिहार में एनडीए की सरकार है। अगर आप को इतना ही मुसलमानों से नफरत है तो प्रस्ताव लेकर आईए। इस पर एक बार सदन में बहस होनी चाहिए।

इस मुद्दे को लेकर एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान ने सदन में कहा कि जो कुरान को नहीं मानता वह मुस्लिम नहीं है, जो हिंदू धर्म के शास्त्रों को नहीं मानता, वह हिंदू नहीं है और जो संविधान को न माने वो भारतीय नहीं है। उन्होंने कहा कि देश से मुसलमानों का वोटिंग अधिकार खत्मकर की बात की जा रही है। हरिभूषण ठाकुर ने कहा था कि यहां रहेंगे तो दूसरे दर्जे का नागरिक बनकर रहना होगा। इसके अलावा बीजेपी विधायक ने मुसलमानों को मानवता का दुश्मन तक बता डाला और कहा कि वह पूरी दुनिया को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं। बचौल ने यह जवाब एआईएमआईएम विधायकों के उस बयान पर दिया था जिसमें उन्होंने कहा कि विधानसभा में या किसी भी सार्वजनिक मंच से राष्ट्रीय गीत नहीं गाएंगें।