PATNA : खगौल मुख्य मार्ग पर चश्मा दुकानदार को तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर, लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

फुलवारीशरीफ। पटना खगौल मुख्य मार्ग पर इमारत शरिया के सामने लाल ऑप्टिकल के मालिक मोहम्मद अनीस उर रहमान उर्फ लालबाबू उम्र 65 वर्ष को एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने उस वक्त जोरदार धक्का मार दिया जब वह दुकान बंद कर घर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। घटना के बाद जमा स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर बाइक सवार को पकड़ा और पिटाई करके फुलवारी शरीफ थाना पुलिस के हवाले कर दिया। वही घायल अवस्था में चश्मा दुकानदार लाल बाबू को लोगों ने पटना एम्स अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि घायल चश्मा दुकानदार का दुर्घटना में पैर टूट गया है और सर में गंभीर चोट आई है। वहीं पुलिस टीम धक्का मारने वाले बाइक सवार युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उसकी बाइक को भी जप्त कर लिया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक लालबाबू की लाल ऑप्टिकल्स चश्मा दुकान इमारत शरिया के सामने है। सोमवार की रात वह अपनी दुकान बंद करके घर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे तभी तेज रफ्तार से जा रहा पैशन प्रो बाइक सवार युवक ने उन्हें धक्का मार दिया। इस दुर्घटना में लाल बाबू का पैर टूट गया और उनके सर में गंभीर चोट लगी। खून से लथपथ हालत में आनन फानन लोग उन्हें उठाकर एम्स अस्पताल ले गए जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। उधर सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने धक्का मारने वाले बाइक सवार युवक को आक्रोशित लोगों की भीड़ से छुड़ा कर थाना ले गई। पुलिस धक्का मारने वाले बाइक सवार से पूछताछ कर रही है लेकिन वह अपना नाम अनाप शनाप बता रहा है।

About Post Author

You may have missed