पटना में झमाझम बारिश बदला मौसम, तेज हवा के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी

पटना। पटना, हाजीपुर समेत बिहार के कई जिलों में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ली है। साढ़े 12 बजे के बाद राजधानी में बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी हुई है। इसके साथ ही पटना में देर शाम तक झमाझम बारिश होती रही। बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है। जहां एक ओर इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं पर मौसम विभाग में उसको लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार पटना में अगले 1 से 2 घंटे के अंदर तेज हवाएं चलेगी। इसके साथ-साथ आसमान से बिजली गिरने की भी संभावना है जिसको लेकर लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। विभाग में लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि अगर जरूरत ना हो तो लोग अपने घरों से बाहर न जाए। इसके साथ-साथ पटना में बेमौसम हुई बरसात में पटना नगर निगम के सभी दावों की पोल खोल दी। शहर में कई जगहों पर भारी जल जमाल की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 26 जिलों में बारिश को लेकर के येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 19 से 22 मार्च तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं राज्य के बाकी जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ ठनका गिर सकता है। 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। विभाग के अनुसार एक टर्फ रेखा झारखंड से ओडिशा की ओर गुजर रही है। साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास इलाके में स्थित है। एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन असम के ऊपर भी है। इन वजहों से बिहार के मौसम में भी बदलाव होने वाला है। अगले दो दिन में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। इसके बाद अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की कमी होगी। उन्होंने बताया कि 19 मार्च को राज्य के दक्षिण, 20 मार्च को उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य, दक्षिण पश्चिम और 21 मार्च को उत्तर पूर्व, दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व के एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन, ठनका गिरने और 30 एमएम तक बारिश होने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 19 मार्च यानी आज 26 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसमे कैमूर, रोहतास, बक्सर,भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, पटना, नवादा, शेखपुरा, नालंदा,लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, मुंगेर, बांका,खगरिया, भागलपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया और सुपौल शामिल हैं। वही 20 और 21 मार्च को प्रदेश के सभी जिलों 38 जिलों में बारिश होने की लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसमे कैमूर, रोहतास, बक्सर,भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, पटना, नवादा, शेखपुरा,नालंदा, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, मुंगेर, बांका,खगरिया, भागलपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

About Post Author

You may have missed