पटना के सभी कोर्ट में फिजिकल व वर्चुअल मोड के जरिये कल से शुरू होगी सुनवाई, इसका करना होगा पालन

पटना । कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी होने पर पटना जिला व सत्र न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्रा ने पटना सिविल कोर्ट, दानापुर सिविल कोर्ट, पटना सिटी सिविल कोर्ट, बाढ़ कोर्ट, मसौढ़ी कोर्ट और पालीगंज कोर्ट में फिजिकल व वर्चुअल मोड से न्यायिक कार्य और केसों की सुनवाई करने का आदेश दिया है।

उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का कोर्ट परिसर में सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। जिला न्यायाधीश ने जिले के सभी 94 कोर्ट में 23 से लेकर 30 सितंबर 2021 तक फिजिकल सुनवाई के लिए तिथि जारी की है।

जिस कोर्ट में फिजिकल सुनवाई होगी उस कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई नहीं होगी और जिस कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई होगी उस कोर्ट में फिजिकल सुनवाई नहीं होगी।

जिला न्यायाधीश ने इस सूचना को पटना, दानापुर, पटना सिटी, बाढ़, मसौढ़ी और पालीगंज के अधिवक्ता संघ को सूचना दी है।

उधर, दूसरी ओर जिन वकीलों के पास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा वाला मोबाइल या लैपटॉप नहीं है उनके लिए कोर्ट परिसर में एक वर्चुअल कोर्ट रूम बनाया गया है, जहां से वकील अपने मुकदमों की सुनवाई और बहस कर पाएंगे।

फिजिकल कोर्ट शुरू करने के साथ ही जिला न्यायाधीश ने कोर्ट परिसर में अनावश्यक पक्षकारों के प्रवेश पर रोक लगाई है। मुकदमों या जमानत आवेदन या कोई भी आवेदन ई-फाइलिंग के जरिये होगा।

You may have missed