पटना के आईजीएमएस का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, बोले- जल्द बढ़ेगी बेड की संख्या

पटना। उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री सम्राट चौधरी अचानक शुक्रवार सुबह पटना के आईजीएमएस पहुंचे। सम्राट चौधरी को अचानक देख स्वास्थ्य कर्मी में अफरातफरी का माहौल बना रहा है। सम्राट ने डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी से बातचीत किया। सम्राट ने मरीज और तीमारदारों से बातचीत की। इमरजेंसी वार्ड में बेड की कमी देख सम्राट ने सवाल जवाब भी किया है। स्वास्थ्य मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुझे लगातार यह शिकायतें मिल रही थी कि स्वास्थ्य स्वास्थ्य सेवा में इमरजेंसी की दिक्कत हो रही है। उसके बाद मैं इसका निरीक्षण करने पहुंचा। उसके बाद सभी चीजों को मैंने देखा और जो भी जरूरी बातें थी उसका मैंने सभी लोगों को निर्दश दिया है, अब यहां किसी को भी कोई समस्या नहीं हो इसका ख्याल रखना जरूरी होगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान मैंने देखा कि इमरजेंसी के अंदर बेड की संख्या बढ़ानी होगी। वर्तमान में 95 बेड यहां उपलब्ध है तो इस वजह से समस्या होती है। हमने यह निर्देश दिया है कि इतना बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर है तो बेड की संख्या बढ़नी चाहिए। इसको लेकर हमलोगों ने बातचीत किया है  और इसे जल्द ही पूरा भी कर लिया जाएगा। उधर, इसके आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि इस अस्पताल में गरीबों को मुक्त इलाज किए जाने का निर्देश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है तो उसे संबंध में भी हम लोग काम कर रहे हैं। फिलहाल हम लोग मुफ्त दवा उपलब्ध करवा रहे हैं। अगले वित्तीय वर्ष में फ्री इलाज भी उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा जो भी जरूरी चीजें होगी वह उपलब्ध करवाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने इमरजेंसी वार्ड में जाकर जायजा लिया। इसके बाद प्रशासनिक ब्लॉक पहुंचे, जहां से वो सीधे अपने चैंबर में गए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत की मौजूदगी में आईजीआईएमएस के सुप्रीटेंडेंट से निर्माणाधीन हॉस्पिटलों के बारे में फीड लिया। निर्माणाधीन आई हॉस्पिटल के बारे में पूछताछ की। महज एक महीने के अंदर इमरजेंसी में बेड की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। उसके बाद प्रशासनिक ब्लॉक में पौधा रोपण कर के निर्माणाधीन भवनों का भी निरीक्षण किया।

About Post Author

You may have missed